खीरी के खमरिया क्षेत्र में शारदा नदी तट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सीओ पीपी सिंह और थाना प्रभारी ओपी राय की निगरानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
शारदा नदी के तट पर मां दुर्गा को दी विदाई, भक्तों की श्रद्धा और पुलिस की सतर्कता बनी मिसाल
कमलेश
खमरिया (खीरी):नवरात्रि की श्रद्धा और उल्लास के बाद सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन खमरिया क्षेत्र में शारदा नदी के तट पर पूरे भक्ति भाव और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि प्रशासनिक मुस्तैदी का भी बेहतरीन उदाहरण बना।
गांव-गांव से निकले श्रद्धा के कारवां
खमरिया क्षेत्र के लगभग हर गांव में नवरात्र के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। जैसे ही सोमवार को विसर्जन का दिन आया, श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, झांकियों और गगनभेदी जयकारों के साथ अपने गांवों से निकले। अलग-अलग वाहनों पर सजी हुईं प्रतिमाएं, फूलों की सजावट और भक्तों की टोलियां इस यात्रा को एक भक्ति रथ यात्रा में तब्दील कर रही थीं।
शारदा तट बना श्रद्धा और सुरक्षा का संगम
विसर्जन स्थल – जसवंतनगर लुधौनी के पास शारदा नदी का तट – सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा। वहीं दूसरी ओर, कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए धौरहरा सीओ पीपी सिंह और थाना प्रभारी ओपी राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नदी तट से लेकर गांवों तक की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी गई।
भावनाओं से भरा रहा विदाई का पल
जैसे-जैसे प्रतिमाएं नदी की लहरों में समा रही थीं, भक्तों की आंखें नम होती जा रही थीं। जयकारों के बीच मां से अगले वर्ष फिर आने की विनती करते श्रद्धालुओं का समर्पण भाव देखने लायक था।
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी रही काबिले तारीफ
थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया, "पूरे क्षेत्र में विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पुलिस बल गांवों से लेकर नदी तट तक मुस्तैदी से डटा रहा, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सका।"