लखीमपुर खीरी में होली पर चोरी हुई बाइक की 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई, लेकिन पुलिस ने महज 48 घंटे में नहर पुलिया से चोर को बाइक और तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरा मामला।
होली पर बाइक चोरी... 25 दिन बाद FIR... और 48 घंटे में चोर गिरफ्तार! हथियार संग दबोचा गया युवक
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर खीरी | भीरा थाना क्षेत्र में होली के जश्न में जब पूरा गांव रंगों में डूबा था, तभी किसी की नजर एक काली स्प्लेंडर बाइक पर जा टिकी और अगले ही पल वह बाइक बाजार से गायब हो गई। मगर असली ड्रामा तो तब शुरू हुआ जब चोरी की गई बाइक की FIR 25 दिन बाद दर्ज हुई—और महज 48 घंटे में पुलिस ने नहर पुलिया के पास चोर को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया।
अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि जिस तेजी से पुलिस ने कार्रवाई की, वो वाकई काबिले तारीफ है।
बाइक चोरी की FIR दर्ज होते ही एक्टिव हुई पुलिस
भीरा थाना क्षेत्र के बिरियाटाण्डा गांव की कमला देई ने 6 अप्रैल को थाने पहुंचकर बताया कि उनका बेटा मुकेश सिंह 12 मार्च को होली से पहले ईंटकुटी बाजार गया था। उसने बाजार में अपनी काली स्प्लेंडर बाइक (UP 31 BS 7816) खड़ी की और खरीदारी में लग गया। जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी।
परिवार ने खुद से बाइक ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो बेटा मुकेश मजदूरी के लिए बाहर चला गया। मां को चिंता थी कि बाइक का इस्तेमाल कहीं किसी जुर्म में न हो जाए, यही सोचकर उन्होंने 6 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गिरफ्तारी ऐसे हुई जैसे कोई फिल्मी सीन
FIR के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई और बस्तौली-अलीगंज नहर पुलिया पर घेराबंदी की। यहां से आरोपी रमाकांत उर्फ विकास को चोरी की बाइक समेत दबोचा गया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी मिला।
अब पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। यह गिरफ्तारी साबित करती है कि अगर पीड़ित समय पर हिम्मत दिखाए, तो कानून भी पूरी ताकत से जवाब देता है।