कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के गौढी गांव में मंगलवार को जिला पशु चिकित्साअधिकारी डॉ.दिनेश सचान की देखरेख में लगाए गये पशु चिकित्सा शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा 52 पशुपालकों के 360 पशुओं का निःशुल्क क्रमिनाशक दवापन कराया गया। शिविर के दौरान डॉ.प्रदीप कुमार ने पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,मिनी गौ संवर्धन योजना, बकरी पालन आदि की विस्तृत जानकारी दी,साथ ही यह भी पशुपालकों को पशुओं को विभाग द्वारा समय समय लगाए जा रहे टीके लगवाकर बीमारियों को जड़ से खत्म करने समेत अन्य जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में विजय कुमार यादव,राम कैलाश ,रामलखन , राकेश लोधी अमित कुमार सहित बडी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।