बीकापुर में नए SDM विकास दुबे ने चार्ज लेते ही अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की। रात में छापा मारकर एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए। माफियाओं में मचा हड़कंप।
चार्ज संभालते ही SDM विकास धर दुबे का बड़ा एक्शन: अवैध खनन पर मारा छापा, जेसीबी और डंपर जब्त, माफियाओं में मची खलबली
वासुदेव यादव
अयोध्या:बीकापुर में नए उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे ने चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में आते हुए अवैध खनन पर सीधा वार किया है। शनिवार रात उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर पियूष कुमार के साथ मिलकर तारुन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो डंपर पकड़े गए, जिन्हें मौके पर सीज कर दिया गया।
SDM और CO की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। खनन माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल है। एसडीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अब बिना अनुमति खनन नहीं चलेगा। जो भी नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे ने बीकापुर का कार्यभार संभालते ही सबसे पहले तहसील के पुराने फार्म का निरीक्षण किया और फिर अचानक रात में अवैध खनन की शिकायत पर एक्शन लेने निकल पड़े। खनन अधिकारी को मौके पर बुलाकर जेसीबी और डंपरों को सीज कराया गया।
SDM का संदेश साफ है कि अब बीकापुर में खनन माफिया नहीं बच पाएंगे।