गोंडा के मनकापुर में शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा 11वां हनुमान जन्मोत्सव हवन, भंडारा और रात्रि जागरण के साथ धूमधाम से मनाया गया।
मनकापुर में शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति ने रचा भक्ति का महाकाव्य, हनुमान जन्मोत्सव में उमड़ा जनसैलाब!
कृष्ण मोहन
मनकापुर (गोंडा)।हनुमान जन्मोत्सव पर मनकापुर की फिज़ा भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठी, लेकिन पूरे क्षेत्र की रौनक का केंद्र बना 'शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति' का आयोजन, जिसने इस बार 11वें भव्य हनुमान जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।
इस आयोजन में ना सिर्फ हवन-पूजन, विशाल भंडारा और रात्रि जागरण हुआ, बल्कि मन, आत्मा और संस्कृति को झंकृत करने वाली अलौकिक झांकियों और जागरण प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को दिव्यता के अनुभव से भर दिया।
पूड़ी-सब्ज़ी से लेकर छप्पन भोग तक, भक्ति में डूबा मनकापुर
शहर और ग्रामीण अंचलों से हज़ारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु एक विशाल मैरिज हॉल में पहुंचे, जहां पूड़ी-सब्ज़ी, चावल-दाल और नुक्ती का भव्य महाप्रसाद परोसा गया। रातभर चले कार्यक्रम में मऊ से आए राकेश लख्खा एंड पार्टी ने अपने भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया।
सुबह होते-होते जब छप्पन भोग का प्रसाद बांटा गया, तो ऐसा लगा जैसे संपूर्ण मनकापुर खुद बजरंगबली की कृपा से सराबोर हो गया हो।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकता राम-भक्ति का उल्लास
रात्रि जागरण में भक्ति और कला का अनूठा संगम देखने को मिला। अयोध्या के गायक गगनदीप सिंह, कानपुर से आईं आराधना मिश्रा, और लखनऊ के 'राहुल झमाझम ग्रुप' की अलौकिक झांकियों और संगीतमय प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।विजय सोनकर की सजीव प्रस्तुति ने तो जैसे समा ही बांध दिया।
हर गली-मोहल्ले में गूंजे 'जय श्रीराम' के नारे
शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन के बगल स्थित बगेश्वर नाथ मंदिर, बानगढ़ देवी मंदिर और श्रीराम जनकी मंदिर समेत कई मंदिरों में भी महिलाओं ने मंगलगीत, भजन-कीर्तन कर हनुमान जयंती को यादगार बना दिया।
इन लोगों की सेवा भावना ने रचा आयोजन का इतिहास
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में गिरीश शुक्ला, रामचंद्र शुक्ल, आकाश शुक्ला, अमरनाथ गुप्ता, विजय नाथ गुप्ता, अतुल यादव, दीपू मौर्य, महेश मौर्या और भीम द्विवेदी का विशेष योगदान रहा, जिनकी निस्वार्थ सेवा भावना हर किसी को प्रेरणा दे गई।