खमरिया-खीरी: वाहन चेकिंग के दौरान ईसानगर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल।
कमलेश
खमरिया-खीरी |जनपद खीरी में पुलिस का चेकिंग अभियान अब सिर्फ कागज़ी नहीं, हकीकत में असर दिखा रहा है। बुधवार को ईसानगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को देशी तमंचे के साथ रंगे हाथों पकड़कर गांव में सनसनी फैला दी।
हनुमानगढ़ी चौराहे पर चला पुलिस का शिकंजा
यह मामला उस वक्त सामने आया जब ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी मंदिर के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से देशी तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तारी ने खोला गांव का पुराना पन्ना
कमलेश
गिरफ्तार युवक की पहचान रहेश पुत्र आशाराम निवासी सेमरिया के रूप में हुई। गांव में उसकी छवि पहले से ही संदिग्ध मानी जाती थी। जैसे ही उसे पुलिस पकड़कर ले गई, गांव के कई कोनों में हलचल मच गई, "अरे वही रहेश? वो तो कई बार पकड़ा गया है चोरी में भी…" जैसे जुमले हवा में तैरने लगे।
पुलिस की तत्परता ने रोका संभावित हादसा
पुलिस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा और सिपाही हरिहर प्रसाद व जितेंद्र कुमार की सक्रियता से यह गिरफ्तारी मुमकिन हो सकी। थाने लाकर युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे न्यायालय भेज दिया गया, जहां से जेल का टिकट मिल गया।
थाना प्रभारी का बयान:
"एसपी संकल्प शर्मा के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी संदिग्ध या अपराधी गतिविधि बख्शी न जाए। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए रहे
श को गिरफ्तार किया गया है।"