हापुड़ में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। प्रेम प्रसंग में दराती से गला रेतकर प्रेमिका को मार डाला गया। जानिए पूरा मामला…
हापुड़ में दिल दहला देने वाला मर्डर मिस्ट्री खुला: प्रेमिका को दराती से काट डाला, फिर कूड़े में फेंक दिया शव!
सुनील गिरि
हापुड़, उत्तर प्रदेश प्यार, पैसे और धोखे का ऐसा खेल जिसमें जान ही चली गई। जनपद हापुड़ के रामपुर रोड इलाके में बीते 15 अप्रैल को जब श्मशान घाट के पास एक महिला की लहूलुहान लाश मिली, तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इसके पीछे इतना खौफनाक राज छिपा है।
शव की पहचान शिवनगर की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू के रूप में हुई। अंजू पिछले चार सालों से विधवा थी और अकेली रह रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि उसकी मौत गला रेतने से हुई है। अब पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है और जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हिला दिया।
आरोपी निकला प्रेमी, जो बन गया जल्लाद
नगर कोतवाली पुलिस ने शक के आधार पर अंजू के प्रेमी इरशाद को हिरासत में लिया। पूछताछ में इरशाद ने कबूल किया कि वो डेढ़ साल से अंजू के साथ प्रेम संबंध में था। वह अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा उसे दे देता था। लेकिन समय के साथ अंजू की पैसों की मांग बढ़ती गई और उसने इरशाद को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इरशाद ने बताया कि मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उसने हत्या का मन बना लिया। वारदात वाले दिन वह अंजू को श्मशान घाट के पास एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां पहले से ही उसके पास मौजूद दराती से गला रेतकर हत्या कर दी और लाश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
सबूत भी बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई दराती और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस बोली: अब और भी खुलासे हो सकते हैं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इरशाद के फोन कॉल डिटेल्स और चैट्स की भी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह एकतरफा हत्या लग रही है, लेकिन मामला संवेदनशील है, इसलिए हर एंगल से जांच जारी है।