उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था ने उमेश श्रीवास्तव को धौरहरा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया, क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल, पेंशनर्स और ग्रामीणों में बधाइयों की बाढ़
सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश श्रीवास्तव की नई जिम्मेदारी, यूपी पेंशनर्स संस्था का नेतृत्व सौंपा गया, इलाके में बधाइयों की बहार
कमलेश
खमरिया-खीरी (धौरहरा):शिक्षा के क्षेत्र में एक लंबा और प्रेरणादायी सफर तय करने के बाद, अब समाजसेवा की दिशा में कदम रखते हुए उमेश श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था ने धौरहरा तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जैसे ही यह ख़बर क्षेत्र में फैली, मानो गांव की हर गली में बधाइयों की गूंज सुनाई देने लगी।
शिक्षक से नेता तक का सफर
पब्लिक इंटर कॉलेज, ईसानगर के पूर्व प्रधानाचार्य और सेवा-निवृत्त शिक्षक उमेश श्रीवास्तव को संस्था ने इस नई जिम्मेदारी के लिए चुना है। यह नियुक्ति केवल एक नामांकन नहीं, बल्कि उस विश्वास की मोहर है जो वर्षों की सेवा और सादगी के कारण समाज ने उन्हें दी है।
खुशी में डूबा क्षेत्र, फूल-मालाओं से स्वागत
जैसे ही नियुक्ति की सूचना सार्वजनिक हुई, खमरिया से लेकर ईसानगर तक शुभचिंतकों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में न सिर्फ पेंशनर्स, बल्कि समाज के हर तबके के लोग शामिल हैं। ऐसा लग रहा है मानो कोई चुनाव जीतकर लौटा हो-फूल, माला और मिठाइयों के साथ उमेश श्रीवास्तव का अभिनंदन किया जा रहा है।
संस्था का विश्वास, कार्यकारिणी का गठन जल्द
संस्था के ज़िला अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री नरेश चंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष महताब अली और उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उमेश श्रीवास्तव को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वे शीघ्र ही नई तहसील कार्यकारिणी का गठन कर संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
बधाई देने वालों की लंबी सूची
राम टहल वर्मा, राम बहादुर मित्र, रविकांत सिंह, खलीक अहमद, अवधेश सिंह, कुमुद सिंह सहित अनेकों पेंशनर्स और ग्रामीणों ने सोशल मीडिया और घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।