गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए 11 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। किस दरोगा को कहां भेजा गया, पढ़ें पूरी खबर।
गोंडा पुलिस में तबादलों की बयार: एसपी विनीत जायसवाल ने 11 दरोगाओं को इधर से उधर किया, कुछ को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां
कृष्ण मोहन
गोंडा जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत 11 उप निरीक्षकों (SI) का तबादला कर दिया गया है। इनमें कुछ दरोगाओं को थानों से चौकियों की कमान सौंपी गई है, तो कुछ को पुलिस लाइन से फील्ड ड्यूटी पर भेजा गया है। वहीं, एक उपनिरीक्षक को मीडिया सेल की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, यह स्थानांतरण जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सभी स्थानांतरित उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें किस दरोगा को कहां भेजा गया: पूरी सूची यहां पढ़ें
1. मयंक वर्मा – चौकी प्रभारी ढेमवाघाट, थाना नवाबगंज से स्थानांतरित होकर छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।
2. उत्कर्ष पांडेय – थाना नवाबगंज से स्थानांतरित होकर चौकी प्रभारी ढेमवाघाट, थाना नवाबगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
3. संजीव चौहान – चौकी प्रभारी माधवपुर, थाना कटरा बाजार से हटाकर थाना कौड़िया भेजा गया है।
4. पवन कुमार गिरी – थाना मोतीगंज से स्थानांतरित होकर अब माधवपुर चौकी प्रभारी, थाना कटरा बाजार बनाए गए हैं।
5. केदार राम – पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर वाचक, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के रूप में तैनात किए गए हैं।
6. कमलेश कुमार यादव – थाना धानेपुर से लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।
7. उमा शंकर प्रसाद – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना वजीरगंज में नई तैनाती मिली है।
8. रमेश यादव – पुलिस लाइन से हटाकर अब थाना धानेपुर भेजे गए हैं।
9. अखिलेश यादव – पहले थाना खरगूपुर में तैनात थे, अब उन्हें थाना तरबगंज स्थानांतरित किया गया है।
10. राकेश कुमार – थाना कोतवाली नगर से स्थानांतरित होकर थाना छपिया भेजे गए हैं।
11. गौरव सिंह तोमर – थाना करनैलगंज से स्थानांतरित कर उन्हें मीडिया सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासनिक मजबूती और जनहित में उठाया गया कदम
इस स्थानांतरण आदेश को पुलिस अधीक्षक ने पूरी तरह प्रशासनिक सुदृढ़ता और जनहित से प्रेरित बताया है। कई उपनिरीक्षकों को थानों से हटाकर रणनीतिक चौकियों पर नियुक्त किया गया है, ताकि स्थानीय कानून व्यवस्था में और अधिक सक्रियता लाई जा सके।
वहीं, कुछ दरोगाओं को पुलिस लाइन से बाहर फील्ड में तैनात किया गया है, जो संकेत है कि अब लंबे समय से लाइन में जमे पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी सौंपी जा रही है।
गौरतलब है कि गोंडा जिले में इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की व्यापक स्थानांतरण लिस्ट जारी की जा चुकी है, लेकिन इस बार की सूची में कई अनुभवी और नए उप निरीक्षकों को प्रभावशाली जिम्मेदारियों के साथ भेजा गया है।