गोंडा के पौराणिक वाराही देवी मंदिर का कायाकल्प प्रशासन और जनसहयोग से संभव हुआ। डीएम नेहा शर्मा की अगुवाई में सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं का विकास जारी है।
"जनआस्था से जनसहयोग तक: गोंडा के पौराणिक वाराही देवी धाम का बदलता चेहरा, डीएम नेहा शर्मा की पहल बनी प्रेरणा"
कृष्ण मोहन
गोंडा जिले के तरबगंज तहसील में स्थित मां वाराही देवी धाम - जिसे 51 शक्तिपीठों में एक माना जाता है - अब महज़ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और विकासशील केंद्र में तब्दील हो रहा है। यहां आस्था की शक्ति और प्रशासनिक इच्छाशक्ति ने मिलकर एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है।
मंदिर नहीं, अब बन रहा है एक जीवंत धरोहर स्थल
डीएम नेहा शर्मा की अगुवाई में इस ऐतिहासिक स्थल का कायाकल्प जारी है। मंदिर के प्रवेशद्वार से लेकर आंतरिक परिसर तक, हर कोना अब सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप आकार ले रहा है।
पहला चरण: अतिक्रमण हटाकर बना सुगम रास्ता
पहले चरण में मंदिर तक जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया और 53 अस्थायी दुकानों को सम्मानपूर्वक पुनर्स्थापित किया गया। साथ ही मंदिर के सामने भव्य कंपाउंड का निर्माण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं के दर्शन और आवागमन पहले से कहीं अधिक सहज और श्रद्धामय हो गए हैं।
दूसरा चरण: सौंदर्य, सुविधा और संस्कार का संगम
अब चल रहे दूसरे चरण में मंदिर परिसर को हर दृष्टि से नया जीवन दिया जा रहा है-प्रकाश व्यवस्था, सुंदर बैठने की जगहें, छायादार वृक्षों का रोपण और जनसुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
डीएम नेहा शर्मा खुद इस कार्य की निगरानी कर रही हैं और स्थानीय लोगों को भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही हैं। उनका कहना है:
"यह सिर्फ मंदिर नहीं, हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। इसे आदर्श धार्मिक स्थल बनाना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।"
कथा, आस्था और रहस्य का त्रिवेणी संगम
मान्यता है कि यहां मां सती के दांत गिरे थे। मंदिर में मौजूद दो रहस्यमयी गहरे छिद्र आज भी श्रद्धालुओं को चमत्कृत करते हैं – जिनकी गहराई आज तक कोई माप नहीं सका। खासकर नेत्र रोगियों में इस स्थान को चमत्कारी माना जाता है।
एक मंदिर नहीं, एक आंदोलन बनता धाम
वाराही देवी मंदिर के कायाकल्प की यह यात्रा केवल सौंदर्यीकरण की नहीं, बल्कि आस्था और प्रशासनिक सहभागिता से उभरती नई सोच की भी कहानी है। यह पहल धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और गोंडा को एक नई पहचान दिलाएगी।