खीरी के दरियाबाद गांव में गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन से बड़ा हादसा, युवक का पैर तेज ब्लेड में फंसा। हालत गंभीर, लखीमपुर रेफर। पढ़ें पूरी घटना।
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी (बिजुआ)। गेहूं की कटाई के लिए खेत में उतरा युवक कब ज़िंदगी और मौत के बीच झूल जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था। दरियाबाद गांव में कंबाइन मशीन के तेज धार वाले ब्लेड में फंसकर युवक बुरी तरह घायल हो गया।
मशीन की आवाज़ में उसकी चीखें दब गईं, लेकिन जब लोग दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खून से लथपथ युवक को पहले स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर लखीमपुर रेफर करना पड़ा।
मिट्टी के टीले ने ली करवट, और वहीं से शुरू हुआ हादसा
घटना भीरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव की है, जहां किसान जसविंदर सिंह के खेत में कंबाइन से गेहूं की कटाई चल रही थी। शाहजहांपुर जिले के खुटार निवासी 26 वर्षीय नीतीश कुमार कंबाइन मशीन के पास मिट्टी का उभरा हुआ टीला हटाने में लगे थे।
लेकिन संतुलन बिगड़ा और वह सीधे मशीन के तेज ब्लेड की चपेट में आ गए। एक पल में उनका पैर मशीन में फंसा और खेत में सन्नाटा पसर गया।
स्थानीय क्लिनिक से लखीमपुर रेफर, हालत गंभीर
घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में पास के एक क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन वहां प्राथमिक इलाज के बाद लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार वाले निजी वाहन से उन्हें लखीमपुर ले गए, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार, घाव गहरा है और ब्लेड से मांस और नसें तक कट चुकी हैं। डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताने से पहले कुछ और समय निगरानी में रखने की बात कही है।
खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए सबक, लापरवाही की कीमत हो सकती है जान
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कंबाइन या किसी भारी मशीन के पास काम करते समय एक छोटी सी चूक भी जानलेवा हो सकती है। खेत में मौजूद अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने हादसे को बेहद दुःखद बताया और सरकार से मजदूर सुरक्षा नीति पर ध्यान देने की मांग की।