खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर। गांव में पसरा मातम।
बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत: एक की मौके पर मौत, दूसरा जिंदगी के लिए जूझ रहा
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी, उत्तर प्रदेश। एक खुशी भरी शाम की तैयारी थी, लेकिन कुछ ही पलों में वह मातम में बदल गई। भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मुंडन में शामिल होने निकले थे, घर लौटकर शव आया
मंगलवार की देर शाम रेवतीपुरवा गांव से दो दोस्त, प्रशव और मंजेश, बांकेगंज एक मुंडन समारोह में शामिल होने निकले थे। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वे भानपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तेज रफ्तार में आ रही पलिया बस यूनियन की प्राइवेट बस से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद दोनों को तुरंत एम्बुलेंस से बिजुआ सीएचसी पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने 20 वर्षीय प्रशव कुमार पुत्र मुन्नालाल, निवासी रेवतीपुरवा, को मृत घोषित कर दिया। 21 वर्षीय मंजेश कुमार पुत्र दाताराम की हालत गंभीर देख, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
प्रशव की मौत की खबर जब गांव पहुंची, तो पूरा रेवतीपुरवा सन्नाटे में डूब गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस समारोह की तैयारी में परिवार लगा था, वहां अब सिर्फ मातम है। गांव के लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर स्पीड कंट्रोल होता और बस चालक सावधानी बरतता, तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को
मौके पर पहुंची भीरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हादसे के जिम्मेदार बस चालक की तलाश की जा रही है। प्राइवेट बस की लापरवाही इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसों की वजह बन चुकी है, लेकिन इस बार एक नौजवान की ज़िंदगी इसकी भेंट चढ़ गई।