गोंडा के नवाबगंज में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइकें खंडहर से बरामद हुईं। चोर नेपाल में बेचता था बाइकें।
खंडहर में छिपा था चोरी का खजाना! नेपाल भेजी जाती थीं गोंडा की बाइकें
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा):गुरुवार की शाम गोंडा जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसा चोर पकड़ लिया, जिसकी गिरफ्तारी के बाद मानो चोरी के बाइकों का खजाना खुल गया। पुलिस को इस शातिर चोर की निशानदेही पर एक खंडहर से 10 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं, जिन्हें नेपाल में बेचने की तैयारी थी!
चेकिंग के दौरान फंसा शातिर चोर
थानाध्यक्ष अभय सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गुरुवार शाम लौव्वाबीरपुर के मंहगूपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक सुपर स्प्लेंडर बाइक पर आता दिखा। पूछताछ और जांच में पता चला कि बाइक बलरामपुर जिले से चोरी की गई थी और उस पर मुकदमा दर्ज है।
नेपाल तक फैला था बाइक चोर का नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलेश पुत्र राजेंद्र, निवासी तुलसीपुर माझा, पूरे बालू मजरा, थाना नवाबगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। कमलेश का कनेक्शन वजीरगंज के ऑटो लिफ्टर गैंग से था, जिसमें से एक साथी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। कमलेश अलग-अलग जिलों से बाइक चुराकर उनकी चेचिस नंबर मिटा देता था, फिर नकली नंबर प्लेट लगाकर उन्हें नेपाल में बेच देता था।
खंडहर में छिपाई गई थीं 10 चोरी की बाइकें
कमलेश की निशानदेही पर पुलिस ने नवाबगंज-मनकापुर मार्ग के पास पर्वती गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक एक खंडहर नुमा मकान से 10 बाइकें बरामद कीं, जो चोरी कर नेपाल भेजने की तैयारी में थीं।
कई जिलों में फैला आपराधिक रिकॉर्ड
कमलेश के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों का रहा योगदान:
उपनिरीक्षक उत्कर्ष पांडेय, विभव सिंह, अमर पटेल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र नाथ यादव, दया यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, रोशन सिंह, अमित सिंह, अतुल कुमार सिंह, अभिषेक यादव 2, रामवीर यादव।