गोंडा के नवाबगंज में RSS के पथ संचलन ने जनमानस को झकझोर दिया। हजारों स्वयंसेवकों की अनुशासित कदमताल और पुष्पवर्षा से भरा कार्यक्रम देशभक्ति का जीता-जागता उदाहरण बन गया।
गोंडा के नवाबगंज में 'संघ शक्ति' की गूंज: हजारों स्वयंसेवकों की कदमताल से कांप उठा नगर, पुष्पवर्षा से गूंजा जनसमर्थन
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।सोमवार की दोपहर नवाबगंज का माहौल कुछ अलग ही था, हवा में अनुशासन की खुशबू थी, सड़कों पर समर्पण की गूंज, और लोगों की आंखों में था गर्व। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वार्षिक पथ संचलन ने इस छोटे से कस्बे को एक दिन के लिए अनुशासित राष्ट्रभक्ति के केंद्र में तब्दील कर दिया।
गांधी विद्यालय के खेल मैदान से उठी 'संघ शक्ति' की लहर
करीब 2:30 बजे, गांधी विद्यालय का विशाल मैदान भगवा ऊर्जा से भर उठा। पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों की हजारों की संख्या में मौजूदगी ने दृश्य को अभूतपूर्व बना दिया। ध्वजारोहण और संघ गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद संघ की विचारधारा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने कहा, "संघ का उद्देश्य सिर्फ शाखा लगाना नहीं, बल्कि भारत को विश्वगुरु बनाना है। यह तभी संभव है जब हिन्दू समाज संगठित और अनुशासित रहेगा।"
हिंदू एकता का आह्वान, अनुशासन की मिसाल
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक प्रवीण ने हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा, "संघ का सपना हर घर तक पहुंचे, इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।" उनके प्रेरणादायक शब्दों के साथ ही पथ संचलन की शुरुआत हुई , हाथों में दंड लिए 12 वाहिनी स्वयंसेवकों ने जब कदमताल शुरू की, तो हर ताल गूंज बनकर पूरे नगर में फैल गई।
जहां-जहां से गुजरे, वहां-वहां बिछे फूलों के हार
पथ संचलन कस्बे के कटी तिराहे, मुख्य बाजार और घंटाघर होते हुए पुनः गांधी मैदान लौटा। रास्ते भर लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संघ की गूंज के बीच ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी आत्मिक ऊर्जा के साथ स्वागत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
नेताओं से लेकर जनसाधारण तक, सभी हुए भावविभोर
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडे, पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद प्रभात वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र जैसे जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।
शाखा से शक्ति तक: संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यवाह रविन्द्र, नगर प्रचारक विपिन, नगर कार्यवाह ऋतिक तिवारी, मधुसूदन सिंह, वेद प्रकाश दुबे, जनार्दन तिवारी, इंद्र भूषण और हर्ष वर्धन पांडे की अहम भूमिका रही।