खीरी में एसएच-90 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक दूसरी बाइक में जा भिड़ा। एक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर।
बुआ को छोड़ने निकला युवक बना हादसे का शिकार, ट्रक से टकराकर दूसरी बाइक में जा भिड़ा, हालत गंभीर
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी, बिजुआ।शनिवार की दोपहर एसएच-90 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जब अपनी बुआ को छोड़ने निकले युवक की बाइक एक अनियंत्रित ट्रक से टकराई और फिर सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा भीरा थाना क्षेत्र के पड़रिया तुला चौकी के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल अपनी बुआ को वापस छोड़ने के लिए निकला था। जैसे ही वह चौकी के पास पहुंचा, एक बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक से टकराया और उछलते हुए सामने से आ रही उसकी बाइक में जा भिड़ा।
हादसे की गूंज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर दौड़ पड़े। घायल युवक को तत्काल 108 एम्बुलेंस से बिजुआ के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घायल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं, दूसरे बाइक सवार ने बताया कि उनके घर में कुछ मेहमान आए थे और वह निघासन से आई अपनी बुआ को वापस छोड़ने जा रहा था। तभी यह भयानक टक्कर हो गई।
पुलिस का क्या कहना है?
पड़रिया तुला चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। जैसे ही पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर मिलती है, जांच और कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
इस सड़क पर ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाह बाइक सवारों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब भी सख्ती के मूड में नहीं दिखता।